Haryana News: दिसंबर-जनवरी में हो सकत कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

0
126
दिसंबर-जनवरी में हो सकत कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट
Haryana News: दिसंबर-जनवरी में हो सकत कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा करवाने को लेकर सरकार को लिखा पत्र
10 नवंबर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट किए जा सकते है आवेदन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट करवाने की तैयारी कर रहा है। जिससे लाखों युवाओं का सरकारी नौकरी का सपना साकार होगा। पिछली बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में जिन युवाओं के अंक कम आए वह भी अंक बढ़ाने के लिए यह टेस्ट दें सकेंगे। वहीं जिन युवाओं ने अभी तक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया वह भी रजिस्ट्रेशन करवाकर टेस्ट दें सकेंगे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए 10 नवंबर से आवेदन मांग सकता है।

इस के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होगा। जिसमें फार्म भरने से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारियां दी जाएंगी। गौरतलब है कि हरियाणा में होने वाली भर्तियों के लिए वहीं युवा शामिल हो सकते है। जिन्होंने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पास किया हो। राज्य में काफी युवा ऐसे हैं, जो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट न देने व क्वालीफाई नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे थे। इसलिए ऐसे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है।

सीईटी पास करने वाले युवा ही भर्ती प्रक्रिया में हो सकते है शामिल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अब सबसे पहले सीईटी परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जो 5-7 नवंबर के बीच में जारी हो सकता है। वहीं 10 नवंबर से सीईटी परीक्षा के लिए युवा फार्म भर पाएंगे। वहीं दिसंबर के अंत व जनवरी की शुरूआत में सीईटी की परीक्षा हो सकती है। इसके बाद जो युवा सीईसी परीक्षा में पास होंगे, वे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जाने वाली भर्तियों में आवेदन करके शामिल हो पाएंगे।

सामाजिक आर्थिक आधार पर नहीं मिलेंगे 5 अंक

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा को लेकर एक अहम बदलाव किया है। इस बार सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा। ऐसे में जो मेरिट में आएंगे, उन उम्मीदवारों का चयन होगा। सीईटी परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा गया है। पत्र मिलने के बाद आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :हरियाणा में 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला