Aaj Samaj (आज समाज),Common Eligibility Test (CET) Haryana :,मनोज वर्मा,कैथल:  दूसरे दिन रविवार को  सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नगर कलायत में 6 अलग-अलग स्कूलों में आयोजित परीक्षा केंद्रों में दोनों शिफ्टो में 3888 में से 2537 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई। जिनमें से 1351 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एसडीएम देवेंद्र शर्मा की अगुवाई में अधिकारियों की गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम द्वारा परीक्षा केंद्रों दौरा किया गया। थाना प्रभारी  रोहतास कुमार की देखरेख में करीब 100 पुलिस कर्मचारियों द्वारा परीक्षा केंद्रो और सभी संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाए गए थे।

नगर में कपिल मुनि महिला राजकीय कॉलेज, एनएच-152 नरवाना रोड स्थित शिक्षा भारती विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाल विकास पब्लिक स्कूल, शिक्षा भारती विद्या निकेतन, एमडीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल, निर्मल पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक अनाज मंडी कलायत में केंद्र बनाए गए थे ।