कैट परीक्षा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा वा पार्किंग के किये पुख्ता प्रबंध : एसपी

0
334
Common Eligibility Test
Common Eligibility Test

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 व 6 नवंबर को जिला में होने वाली कैट ( कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा के लिए जिला पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। डीसी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के पास धारा 144 लगा दी गई है। परीक्षार्थियों और आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। इस परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी डीएसपी (मुख्या) कवलजीत सिंह को नियुक्त किया गया है और इस संबध में पुलिस द्वारा परिक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के इन्तजाम करते हुए 9 परीक्षा केन्द्रो पर करीब 150 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया औऱ साथ ही महिला पुलिस कर्मी को तैनात किया गया।

परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाये

जानकारी देते हुए एसपी मोहित हाण्डा ने बताया कि रविवार को जिला में कैट ( कोमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ) की परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाये गये हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी केन्द्रों पर करीब 150 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस को तैनात करके जरुरी दिशा निर्देश दिए गये हैं। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अन्दर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान पुलिस की पैनी नजर शरारती तत्वों पर रहेगी। परीक्षा के केन्द्र के चारो तरफ करीब 200 मीटर के दायरे में पाँच या पाँच से अधिक लोगो को इक्टठा होनें पर पर पांबदी लगाते हुए धारा 144 के तहत आदेश पारित किए गये है और 500 मीटर की दूरी क्षेत्र में कोई भी वाहन खडा होने की अनुमित नही है। इसके अतिरिक्त दिनांक 05 और 06 नवंबर 2022 को सुबह 6.00 बजे से लेकर शाम 6.00 बजे तक कोचिंग सेन्टर या कोई फोटोस्टेट शॉप बंद रहेगी। इस परीक्षा के दौरान धारा 144 की उल्लंघना करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए कार पार्किंग के विशेष प्रबंध

डीएसपी (मुख्या) कवलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों व उनके परिजनों के लिए कार पार्किंग के विशेष प्रबंध किए गए हैं।बाहर से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहन को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी जगाधरी में अपनी कार पार्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :पर्दा प्रथा की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की पहली महिला सरपंच बनी थीं धनपति

Connect With Us: Twitter Facebook