मृत्युभोज के खिलाफ प्रचार करेगी कमेटी

0
396

सुमन, तोशाम:
सामाजिक कुप्रथा निषेध अभियान कमेटी की मासिक बैठक कमेटी के उप चेयरमैन सज्जन नंबरदार के निवास स्थान पर गांव संडवा में हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी चेयरमैन रामधारी लांबा ने की। बैठक में एक बार फिर मृत्यभोज पर प्रहार किया गया। मृत्यूभोज के उन्मूलन के लिए कमेटी ने अहम फैसला लिया कि इस कमेटी का अधिक से अधिक गांवों में जाकर लोगों को मृत्युभोज के खिलाफ जागरूक करेंगे। कमेटी में अनेक गांवों को जोड़कर कमेटी का विस्तार करेंगे।कमेटी के चेयरमैन रामधारी लांबा ने कमेटी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली कुप्रथा मृत्यु भोज व अन्य सामाजिक बुराईओ के खिलाफ आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।लोगो को जागरूक करने के लिए घर घर तक अलख जगाएंगे। इस मौके पर अखिल भारतीय कालीरामण खाप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र संडवा, संयोजक सज्जन संडवा,सचिव मुकेश साहलेवाला,सुखबीर संडवा,शत्रुघ्न पायल,मास्टर धर्मवीर, हेडमास्टर अशोक कुमार, चन्द्रभान साहलेवाला, पूजा भुक्कल, प्रदीप भुक्कल, प्रवीण संडवा आदि कमेटी सदस्य मौजूद थे।