Haryana Bjp News:15 दिनों में भाजपा के 5 केंद्रीय नेताओं की कमेटी हरियाणा का करेंगी दौरा

0
116
15 दिनों में भाजपा के 5 केंद्रीय नेताओं की कमेटी हरियाणा का करेंगी दौरा
15 दिनों में भाजपा के 5 केंद्रीय नेताओं की कमेटी हरियाणा का करेंगी दौरा

कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक
Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में अक्तूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री और हरियाणा भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान अपने साथ केंद्र के चार नेताओं को लेकर आगामी 15 दिनों में पूरे हरियाणा की धरती को नापेंगे। इसके लिए एक दिन में दो-दो जिलों को नापने का शेड्यूल तैयार कर लिया है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा और प्रत्येक जिले में केंद्रीय नेताओं की यह कमेटी दस्तक देगी। हरियाणा का दौरा करने वाली टीम में धर्मेंद्र प्रधान के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सह प्रभारी बिपल्ब देब, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र नागर शामिल होंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उनसे फीडबैक लिया जाएगा और इसी आधार पर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, बैठकों में विधानसभा हलकों में संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बाद में पांचों नेताओं की यह कमेटी हाईकमान को हरियाणा की रिपोर्ट सौंपेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर टिकटों का वितरण होगा। इसके अलावा भाजपा हाईकमान कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा, ताकि नाराज और घर बैठे कार्यकर्ताओं को बाहर लाया जा सके। दूसरा, केंद्र में सरकार बनने के बाद भाजपा हाईकमान ये भी संदेश देना चाहता है कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व कितना गंभीर है। खास बात ये है कि पांचों केंद्रीय नेता हरियाणा से बाहर के हैं और वे खुद सीधे तौर पर जिला कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे, जिससे जहां भी कोई कमियां हैं तो वो भी सामने आएंगी।