कमेटी सदस्यों ने सुनी कोविड का उपचार करवाने वाले मरीजों की शिकायतें

0
383

पवन सोनी, भिवानी:
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के निदेर्शानुसार शनिवार को पंचायत भवन में जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी सदस्यों ने चुघ अस्पताल भिवानी और आरपीएस अस्पताल खरक में कोविड का उपचार करवाने वाले मरीजों की शिकायतें सुनी। टीम के सदस्य सुबह दस बजे से दोपहर बाद दो बजे तक बैठे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड के दौरान उपचार करने वाले अस्पतालों की छानबीन की जा रही है। अस्पतालों से मरीजों की सूची मांगी जा चुकी है और जो प्रशासन द्वारा गठित कमेटी के पास है। कमेटी के सदस्यों के पास यह भी रिकोर्ड है कि किस मरीज से उपचार के नाम पर कितना पैसा वसूल किया गया है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य द्वारा ये निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी मरीज से सरकार द्वारा निर्धारित पैमाने से अधिक पैसे वसूल किए गए हैं तो उनके पैसे वापिस करवाए जाएंगे। इसी के चलते उपायुक्त श्री आर्य के निर्देश पर पंचायत भवन भिवानी में कमेटी सदस्यों द्वारा शिकायतें सुनी जा रही हैं। अब हर सप्ताह दो अस्पतालों से संबंधित शिकायतें सुनी जाएंगी। शनिवार को चुघ अस्पताल भिवानी और आरपीएस अस्पताल खरक में उपचार करवाने वाले कोविड के मरीजों की शिकायतें सुनी गई।
कमेटी सदस्य हुडा ईओ सुरेश रवेश कुमार, चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य, आईएमए से डॉ. ईश्वर गुप्ता और उपायुक्त कार्यालय से अकाऊंट आॅफिसर अशोक कुमार ने मरीजों की शिकायतें सुनी। आगामी शनिवार को फिर दो अस्पतालों की शिकायतें सुनी जाएंगी।
इन अस्पतालोंं ने किया कोविड के मरीजों का उपचार
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में 11 अस्पतालों को कोविड का उपचार करने की अनुमति प्रदान की थी, जिनमें शहर के कदम अस्पताल, चुघ नर्सिंग होम, लाईफ लाईन, अंचल मल्टीस्पेशलिटी, स्पेश अस्पताल, एसएमएसजी, श्री गणेशा अस्पताल, योगी आदिनाथ लोहानी, जांगड़ा अस्पताल व आरपीएस खरक, शामिल थे। गणपतराय अस्पताल में एक भी कोरोना का मरीज दाखिल नहीं हुआ था। जांच कमेटी द्वारा प्रत्येक अस्पताल की छानबीन की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल से प्रत्येक मरीज से वसूले गए रुपयों का हिसाब लिया जाएगा।