Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में वक्फ बोर्ड जमीन मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित

0
84
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में वक्फ बोर्ड जमीन मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा में वक्फ बोर्ड जमीन मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित

विधानसभा में सीएम नायब सैनी ने दिया जवाब
कहा- प्रदेश में यदि कहीं भी शामलात भूमि को वक्फ बोर्ड में दर्ज करा दिया गया है तो खंगाली जाएगी उसकी डिटेल्स
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में पीर बोधी तालाब का मुद्दा गूंजा। जिस पर सीएम नायब सैनी ने जवाब देते हुए बताया कि मंडल आयुक्त रोहतक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें करनाल के मंडलायुक्त भी होंगे। यह कमेटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी।

पूरे प्रदेश में यदि कहीं भी शामलात भूमि को वक्फ बोर्ड में दर्ज करा दिया गया है, उसकी डिटेल्स खंगाली जाएगी। इससे पहले सदन में निकाय चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने हर्ष प्रकट किया। बीजेपी के विधायकों ने ताली बजाकर स्वागत किया। गोयल ने कहा कि भाजपा के दस में से नौ मेयर जीते हैं।

स्पीकर ने कांग्रेस विधायकों को सदन में हंगामा करने से किया मना, नाराज कुछ विधायकों ने किया वॉकआउट

उधर, सदन के प्रथम सत्र की कार्यवाही में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कल सदन में भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री के बीच हुई तीखी नोकझोंक का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायकों ने हंगामा भी किया। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा- कोई भी सदन की मर्यादा भंग करता है तो कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस विधायकों को सदन में हंगामा करने से मना भी किया। इस पर कुछ कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। वहीं, कांग्रेस विधायक मामन खान ने नकल के मामले में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।

कांग्रेस विधायक शीशपाल खैरवाल ने डंकी रूट से विदेश भेजने का मुद्दा सदन में उठाया

कालांवाली से कांग्रेस विधायक शीशपाल खैरवाल ने डंकी रूट से विदेश भेजने का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने पूछा कि सरकार की ओर से ऐसे ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ अब तक क्या कार्यवाही की गई है। कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने डिपोर्ट मामले में पूछा कि क्या सरकार अमेरिका के खिलाफ कोई निंदा प्रस्ताव लेकर आएगी।

इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया, सरकार ने हरियाणा ट्रैवल एजेंट विनियमन अधिनियम 2025 तैयार किया है। इसे इसी सेशन में रखा जाएगा। सरकार इस मामले में बहुत समझ के साथ आगे बढ़ रही है। इसके अलावा सरकार की ओर से बताया गया कि हरियाणा से 176 बच्चे प्लेसमेंट विंग के जरिए विदेश भेजे गए हैं।

गवर्नर पर कटाक्ष करने पर अर्जुन चौटाला ने मांगी माफी

इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए कहा कि जब गवर्नर एड्रेस पढ़ रहे तो तो उन्होंने पूरा एड्रेस नहीं पढ़ा। जब मैंने पूरा एड्रेस पढ़ा तो पता चला कि उन्होंने ये पूरा एड्रेस क्यों नहीं पढ़ा। तब जाकर मुझे समझ आया कि उन्होंने एड्रेस पूरा क्यों नहीं पढ़ा। इस एड्रेस में इतने झूठ थे कि वे वापस चले गए।

घर जाकर प्रयागराज से लाए हुए पानी से नहाए। इस पर स्पीकर ने आपत्ति प्रकट की, जिसके बाद अर्जुन चौटाला ने माफी मांगकर चर्चा शुरू की।

स्कूलों में साढ़े चार हजार टीचर्स की कमी

कांग्रेस विधायक मामन खान ने शून्यकाल में स्कूलों में नकल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि किसी ने ये नहीं सोचा कि स्कूलों में नकल क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सिलेबस ही पूरा नहीं हो पाता है। मेरे मेवात में स्कूली शिक्षा का बुरा हाल है, स्कूलों में साढ़े चार हजार शिक्षकों की कमी है, लेकिन सरकार इसको दूर नहीं करती है।

बच्चे मजबूरी में नकल करने को मजबूर हैं। वहीं, नारायणगढ़ से कांग्रेस विधायक शैली चौधरी ने सदन में नशे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथों में किताबें नहीं, हथियार आ गए हैं, लेकिन सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ रहा है।

तालाब पर कब्जा के मामले में कमेटी बनाने पर नहीं बनी सहमति

रोहतक जिले में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने गोहाना रोड पर स्थित ऐतिहासिक पीर बोधी तालाब पर भू-माफिया के कब्जे का फिर मुद्दा उठाया। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर एक हाउस कमेटी बना लेते हैं, वह जाकर जांच कर लेगी कि वहां पर तालाब है या वक्फ बोर्ड की जमीन है। हालांकि हाउस कमेटी की मांग पर सदन में सहमति नहीं बन पाई, लेकिन शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस मामले में जल्द ही कार्रवाई कराने की बात कही।

कांग्रेस के शासनकाल में ठेकेदारों के जरिए दी जाती थी नौकरी: बेदी

गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर कहा कि ये हमारी सरकार है कि जिसने निगम के तहत नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित कर दी है। सीएम नायब सिंह सैनी ने ऐसे कर्मचारियों की नौकरी 58 साल तक सुरक्षित करने का काम किया है। कांग्रेस के शासनकाल में ठेकेदारों के जरिए नौकरी दी जाती थी। मिर्चपुर कांड की याद इन्हें नहीं आई, लोगों ने डीसी से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। हमारी सरकार जब सत्ता में आई तो उन लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया।

कमिश्नर की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी पीर बोधी तालाब मामले की जांच

पीर बोधी तालाब पर बोलते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, यह जमीन 1967-68 में शामलात की जमीन थी। 1990 में यह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम कर दी गई। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। कागजों में इसमें श्मशान घाट भी दर्ज किया गया। इस जमीन पर पिछली सरकारों के दौरान कब्जे किए गए। 2024 में एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ये जमीन वक्फ बोर्ड प्रबंधन में वापस आई, अभी इसको लीज पर किसानों को दिया गया है।

हमारी सरकार ने इस पूरे मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है कि शामलात जमीन को वक्फ बोर्ड में कैसे कर दिया गया। हमने हाल ही में शामलात भूमि को लेकर एक्ट संशोधन किया है। इस संशोधन के तहत इस जमीन पर बने मकानों को मालिकाना हक देने का काम किया है। हमारा ये मानना है कि इस सारे विषय की विस्तृत जांच की जाए। हमने ये फैसला किया है कि मंडल आयुक्त रोहतक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें करनाल के मंडलायुक्त भी होंगे। यह कमेटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी।

गीता भुक्कल ने हरियाणा के एमबीबीएस एग्जाम घोटाले का मुद्दा उठाया

गीता भुक्कल ने हरियाणा के एमबीबीएस एग्जाम घोटाले का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश में परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर कुछ भी नहीं कर ही है। इस पर कोई भी ठोस कार्रवाई सरकार ने नहीं की है। भुक्कल ने गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए कहा, जैसे बीजेपी चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए जीत दर्ज करती है, क्या वैसे ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नहीं दुरुस्त कर सकती।

सरकार नई शिक्षा नीति ला रही है, लेकिन धरातल पर शिक्षा की क्या स्थिति है, वह किसी से छिपी नहीं है। हरियाणा के झज्जर में एडवांस शिक्षा के लिए 2013 में एडवांस शिक्षा के लिए संस्थान खोला गया था, लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हो पाया है।

कांग्रेस ने बेरोजगार सीईटी पास युवाओं को 9000 रुपए महीना देने का मुद्दा उठाया

एक घंटे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई। इस दौरान कांग्रेस ने बेरोजगार सीईटी पास युवाओं को 9000 रुपए महीना दिए जाने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने सदन में सरकार से पूछा कि सीईटी पास युवाओं को दो साल तक मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता कब तक दिया जाएगा। कांग्रेस विधायकों ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए महीना कब तक सरकार देगी इसकी तारीख सदन में सरकार को बतानी चाहिए।

परिवार पहचान पत्र के नाम पर काटी जा रही बुजुर्गों की पेंशन: जस्सी

नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने गवर्नर एड्रेस पर वृद्धावस्था पेंशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि हजारों बुजुर्गों की पेंशन परिवार पहचान पत्र के नाम पर काटी जा रही है। ऐसे कई मामले सूबे में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि घर के सबसे बड़े होने के कारण बुजुर्ग किसी से पैसे नहीं मांग सकते हैं। इसके बावजूद बुजुर्गों का कोई सम्मान नहीं किया जा रहा है। इस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि आपके आरोप बेबुनियाद हैं। यदि कहीं ऐसे मामले हैं तो लिखित रूप में मुझे दें।

अटैची कांड पर सदन में हंगामा

अटैची कांड पर सदन में हंगामा
अटैची कांड पर सदन में हंगामा

बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने गवर्नर एड्रेस पर चर्चा करते हुए कहा, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सूबे में मेरिट से नौकरी मिलनी शुरू हुई। मैंने भी हुड्डा साहब को पर्ची दे रखी है। इस पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, मेरी बात कर रहा है, अपनी बात क्यों नहीं कर रहा। एचपीएससी में अटैची कांड आपकी सरकार में हुआ। इसको लेकर सदन में हंगामा शुरू हो गया। हालांकि कुछ ही देर में उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्डा के कहने पर दोनों पक्ष शांत हुए।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत, 10 में से 9 निगम जीते