Committee Dera Baba Jodh Sachiar, नवनियुक्त टीम के साथ बैसाखी पर्व का समापन हुआ

0
541
Committee Dera Baba Jodh Sachiar
Committee Dera Baba Jodh Sachiar
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Committee Dera Baba Jodh Sachiar: डेरा बाबा जोध सचियार के बैसाखी पर्व का मेला निर्विघ्न समापन हुआ। 3 दिन के बैसाखी पर्व मेले में दूर-दूर से आए संतों महात्माओं ने अपनी गुरुवाणी कथा व कवि दरबार से साध संगतों को निहाल कर उन्हें सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। वैशाखी मेले के शुभ अवसर पर करनाल के सांसद संजय भाटिया ने भी बाबा जी का आशीर्वाद लिया। डेरा बाबा जोध सचियार वैशाखी मेला के समापन के बाद 3 साल के लिए नई कमेटी का गठन हुआ। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के संरक्षक रामनाथ भयाना ने, प्रधान के लिए हांसी से विधायक विनोद भयाना, गोपाल दास भयाना ने महासचिव के लिए सरदार सुरजीत सिंह भयाना का नाम रखा तो पूर्व महासचिव नरेंद्र भयाना व अजित भयाना ने इस पर सहमति जताई तो सभी सदस्यों ने इसका अनुमोदन कर दिया। Committee Dera Baba Jodh Sachiar

 

Committee Dera Baba Jodh Sachiar
Committee Dera Baba Jodh Sachiar

डेरे की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे

कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार नवनियुक्त प्रधान भाई विनोद भयाना ने कहा कि कमेटी ने जो मुझे बाबा जी की सेवा का दायित्व दिया है उस पर खरा उतरूंगा। प्रधान विनोद भयाना को बाबा जी का आशीर्वाद व बिरादरी के सहयोग से प्रधान सेवक के रूप में नियुक्त करने पर बिरादरी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पानीपत डेरा व हरिद्वार में आश्रम 3 साल तक सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि डेरे की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे। भाई विनोद भयाना ने कहा कि   समूह साध संगत व  बिरादरी ने जो मुझ पर किया है उन सबके विश्वास पर खरे उतरेंगे। Committee Dera Baba Jodh Sachiar

 

Committee Dera Baba Jodh Sachiar
Committee Dera Baba Jodh Sachiar

बैसाखी मेले पर 178 अखंड पाठ रखे गए

नवनियुक्त महासचिव भाई सुरजीत सिंह भयाना ने कहा कि 3 दिन तक चलने वाले इस बैसाखी मेले पर 178 अखंड पाठ रखे गए। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डेरे पर आकर बाबा जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त कमेटी संस्था की भलाई के लिए काम करेगी। इस अवसर पर हांसी के विधायक भाई विनोद भयाना प्रधान व भाई सुरजीत सिंह भयाना महासचिव बनने पर राकेश भयाना, गुलशन भयाना, रविन्द्र भयाना, नरेंद्र भयाना  हांसी भाई ढाबे वाले, कमल भयाना, वेद बठला, भाई जय भयाना व डेरे के सभी सेवादारों ने फूलो के बुके देकर स्वागत किया। Committee Dera Baba Jodh Sachiar

Read Also : गुड फ्राइडे : प्रभू जीसस की कुर्बानी का दिन,बंगा क्षेत्र की विभिन्न विभिन्न चर्चों में मनाया गया गुड फ्राइडे Day Of Sacrifice Of Lord Jesus Good Friday

Read Also :युवती को गोली मारने वाले आरोपित से पुलिस ने रिमांड के दौरान दो मोटरसाइकिल और दो हथियार किए बरामद Girl Shot In Mahendragarh

Connect With Us : Twitter Facebook