जलजमाव रोकने और सिल्ट हटाने वाली एजेंसियों से समन्वय के लिए समिति गठित

0
233
Committee constituted for coordination with desilting agencies
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली में मानसून की पहली बारिश के बाद हुए जलभराव से हुई सरकार की किरकिरी के बाद केजरीवाल सरकार ने जलभराव रोकने और नालियों से सिल्ट की सफाई करने वाली विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सचिव की अध्यक्षता में एक अंतर-विभागीय समिति का गठन किया है।
एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई। बता दें कि दिल्ली उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को केजरीवाल सरकार का बाढ़ आदेश 2022 जारी किया जिसके अनुसार, समिति मानसून के दौरान सीवर और नालियों से सिल्ट की सफाई करने के कार्य की निगरानी करेगी और जलजमाव की समस्या का समाधान निकालेगी।

लोक निर्माण विभाग के सचिव होंगे समन्वय समिति के अध्यक्ष

 आदेश में कहा गया, नालियों से सिल्ट की सफाई करने का कार्य और जलजमाव से निजात पाने की निगरानी के लिए सभी विभागों की सहमति से एक अंतर-विभागीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। आदेश के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के सचिव इस समन्वय समिति के अध्यक्ष होंगे। अंतर-विभागीय मुद्दों को सुलझाने, सिल्ट हटाने के कार्य की निगरानी और जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नियमित तौर पर समिति की बैठक होगी।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, दिल्ली नगर निगम, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, दिल्ली छावनी बोर्ड, दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली जल बोर्ड तथा अन्य एजेंसियों के अधिकारी इस समन्वय समिति के सदस्य होंगे|

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन