Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान

0
126
Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान
Punjab CM News : सहकारिता को सशक्त बनाने की लिए प्रतिबद्ध : मान

प्रदेश के सहकारी बैंकों की 18 शाखाओं को यूपीआई सुविधा से जोड़ा

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक एक ऐसा उपक्रम है जो ग्रामीण क्षेत्र में किसानों और लोगों से जुड़ा हुआ है। जिस कारण इसी अपग्रेड करने की जरूरत है। यह शब्द सीएम मान ने सहकारी बैंकों में यूपीआई सेवा शुरू करने के दौरान कही।

मील का पत्थर साबित होगी सुविधा

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि सहकारी बैंकों को समय के अनुसार अपग्रेड करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्राहकों को आॅनलाइन लेन-देन की सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब राज्य सहकारी बैंक में यूपीआई सेवा शुरू की है। इस पहल के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा सहकारी बैंकों में डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करेगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बैंक की 18 शाखाओं में यूपीआई की सुविधा शुरू की है। इसका उद्देश्य बैंक की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब बैंक के ग्राहक गूगल पे, व्हाट्सएप, फोन पे, पेटीएम, भीम और अन्य एप्स के जरिए लेन-देन कर सकेंगे।

प्रतिदिन इतना कर सकेंगे लेनदेन

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सुविधा के साथ बैंक के ग्राहक अन्य बैंक खातों से पंजाब राज्य सहकारी बैंक के खातों में पैसे भेज और प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में ग्राहक यूपीआई के माध्यम से प्रतिदिन 50,000 रुपए तक का लेन-देन कर सकेंगे, जिसे आने वाले दिनों में बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Punjab News : हमें आजादी के नायकों से प्रेरणा लेने की जरूरत : सौंद

यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री