Punjab News : पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

0
193
Punjab News : पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध
Punjab News : पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

नशे के खिलाफ अभियान के 23वें दिन 109 नशा तस्कर गिरफ्तार

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लि विशेष अभियान युद्ध नशों विरूद्ध को लगातार 23वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.6 किलो हेरोइन, 3.3 किलो अफीम, 40 किलो भुक्की और 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही 23 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 2748 हो गई है। यह आॅपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

पांच सदस्यीय सब कमेटी रख रही अभियान पर नजर

जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरडेंट आॅफ पुलिस को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

1400 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया भाग

इस आॅपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी लॉ एंड आॅर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्यभर में 462 स्थानों पर छापे मारे गए हैं, जिससे राज्यभर में 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 512 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रीवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के डी-एडिक्शन हिस्से के रूप में 3 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में 5.2 किलो हेरोइन के साथ चार गिरफ्तार