गुरुग्राम मंडल के आयुक्त ने की राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा

0
323
Commissioner of Gurugram division reviewed works related to revenue department
Commissioner of Gurugram division reviewed works related to revenue department

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढान ने आज राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक ली। इस दौरान उन्होंने इंतकाल, जमाबंदी कोर्ट केस तथा सीएम विंडो से संबंधित मामलों की रिपोर्ट ली। इस मौके पर उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर भी मौजूद थे। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री होने के कुछ दिन बाद ही इंतकाल का कार्य पूरा कर लिया जाए। जो पुराने इंतकाल लंबित हैं उनको भी प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल अपने मातहत अधिकारियों के भरोसे ना रहें।

आमजन को जल्द न्याय दिलाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल : आरसी बिढान

उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित एसडीएम अब राजस्व विभाग से जुड़े कोर्ट केस का जल्द निपटारा सुनिश्चित करें। आमजन को जल्द से जल्द न्याय दिलाना भी जिला प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में एक दोबारा मीटिंग बुलाई जाएगी। तब तक यह सभी कार्य निपटाएं। उन्होंने कहा कि हमें यह जिम्मेदारी लोगों का भला करने के लिए दी गई है। ऐसे में सभी को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार, नारनौल के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार तथा नगराधीश डॉ. मंगल सैन के अलावा राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित

ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत

ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter