Commissioner Abhishek Meena: अतिक्रमण व सिंगल यूज प्लास्टिक के किए 28 चालान,15 हजार रुपये लगाया जुर्माना

0
153
चेतावनी- अतिक्रमण करने की आदत बदलें दुकानदार
चेतावनी- अतिक्रमण करने की आदत बदलें दुकानदार
  • सडक़ पर रखा सामान भी किया जब्त
  • चेतावनी- अतिक्रमण करने की आदत बदलें दुकानदार
  • प्रवर्तन दल बाजारों का रोजाना करेगी दौरा, 5000 रुपये का लगेगा जुर्माना

Aaj Samaj (आज समाज), Commissioner Abhishek Meena, प्रवीण वालिया, करनाल 7 मार्च :
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के आदेशानुसार निगम का अतिक्रमण मुक्त अभियान बदस्तूर जारी है। इसके साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर भी जुर्माना लगाया गया है।

अभियान के चलते शहर की मुख्य सडक़ों पर दुकानदारों द्वारा बोर्ड या सामान रखकर सडक़ को घेरना तथा किराए के लालच में आकर बाजारों में अतिक्रमण करवाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने कार्रवाई की जानकारी देते बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा शहर के जोन 1, 2 व 4 में पडऩे वाले कर्ण गेट बाजार, महर्षि वाल्मीकि चौक से पुराने बस स्टैंड रोड, ग्रीन बैल्ट तथा मेरठ रोड का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अतिक्रमण करने वाले व एकल प्रयोग प्लास्टिक की ब्रिकी कर रहे 28 दुकानदारों के चालान किए गए और उन पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार अपने सामान को सडक़ पर आगे तक रखते हैं या फड़ी वालों से किराया लेकर उन्हें अपनी दुकान के आगे जगह देते हैं, ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दुकानों के आगे सडक़ पर रखा सामान भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार व राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार नगर निगम की ओर से शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है।

सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों के तहत नगर निगम के मोटीवेटरों द्वारा दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी, होटल व ढाबा संचालक तथा थोक विक्रेताओं के पास जाकर उन्हें जागरूक भी किया गया है। दूसरी ओर उन्होंने बताया कि दुकानों के आगे सडक़ पर सामान रखने या फड़ी लगाने से सडक़ संकरी हो जाती है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने के साथ-साथ बाजारों में आने वाले नागरिकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल द्वारा बाजारों का रोजाना दौरा किया जा रहा है।

अगर कोई दुकानदार या फड़ी वाला सडक़ पर अतिक्रमण करते पाया गया तो उसका सामान जब्त करने के साथ-साथ 5 हजार रुपये तक जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को पुन: चेताते कहा कि ऐसे दुकानदार अपनी इस आदत को बदल लें, अन्यथा उनके विरूद्घ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे। प्रवर्तन दल में संजीव राठी के अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन टीम मौजूद रही।

Connect With Us: Twitter Facebook