चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने फिरोजपुर के गुरुद्वारा जामनी साहिब में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों के घायल होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट का स्वत संज्ञान लिया है। इस घटना के संबंध में जिला प्रशासन को 6 अगस्त 2024 तक रिपोर्ट •ोजने के लिए पत्र •ाी जारी किया गया है। पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिरोजपुर के गुरुद्वारा जामनी साहिब में सिलेंडर फटने के कारण 5 बच्चे घायल हुए हैं।

इन घायल बच्चों को हर सं•ाव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को यह •ाी निर्देश दिया गया है कि यदि इन घायल बच्चों को किसी अन्य अस्पताल में इलाज के लिए स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, तो इसके संबंध में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि इन घायल बच्चों के इलाज का सारा खर्च जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। चेयरमैन ने आगे बताया कि सिलेंडर फटने की घटना के संबंध में जिला प्रशासन से 6 अगस्त 2024 तक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।