Commission Of Ration Depot Operators Increased By Two Rupees Per Kg : डिपो होल्डर्स का बढ़ा कमीशन

0
300
Commission Of Ration Depot Operators Increased By Two Rupees Per Kg
प्रधान कन्हैया कुमार
Aaj Samaj (आज समाज),Commission Of Ration Depot Operators Increased By Two Rupees Per Kg,पानीपत: राशन डिपो संचालकों का कमीशन बढ़ाकर दो रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। इससे पहले डिपो होल्डर्स को डेढ़ रुपए प्रति किलोग्राम मिलता था। ये फैसला शनिवार शाम को सीएम मनोहर लाल ने लिया। इससे पहले उन्होंने प्रदेश भर के डिपो एसोसिएशन के प्रधानों और होल्डर्स से फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल पर बातचीत की। डिपो एसोसिएशन के प्रधान कन्हैया कुमार ने बताया कि डिपो होल्डर्स का कई माह से कमीशन बकाया था। बकाया जारी करने और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर वे कई बार प्रशासन और नेताओं को ज्ञापन सौंप चुके थे। शनिवार शाम करीब पांच बजे सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश भर के एसोसिएशन प्रधान और होल्डर्स से फोन कॉन्फ्रेंस पर बातचीत की। सभी ने अपनी समस्याएं सीएम को बताई।