Haryana Vidhansabha Chunav,नई दिल्ली: : हरियाणा में विधानसभा चुनावों का बिगुलबाज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से ही वोट डालने का प्रावधान किया गया है. जो बुजुर्ग इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें चुनाव कार्यालय में फॉर्म नंबर 12 डी भरकर जमा करवाना होगा.
पोलिंग बोथ पर की जाएगी सारी व्यवस्थाएं
इस विषय में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि पोलिंग बूथ पर पीने का पानी, विकलांगों के लिए रैंप, महिला व पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा, विगत चुनावों की तरह अबकी बार भी पिंक बूथ और मॉडल बूथ बनाए जाएंगे.
जारी किया टोल फ्री नंबर
वोट से जुड़ी किसी भी शिकायत या सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. किसी प्रकार की सहायता या शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज करवाई जा सकती है. इसके अलावा, आयोग द्वारा सी डिजिटल ऐप का निर्माण किया गया है. इसकी सहायता से भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.
नहीं होना चाहिए रोड जाम
डीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई राजनीतिक दल कोई रोड शो या काफिला निकालता है तो उस दौरान रोड जाम की व्यवस्था नहीं बननी चाहिए. इसके अलावा, अस्पताल या ट्रामा सेंटर के पास से ऐसा कोई भी रोड शो या काफिला नहीं निकाला जा सकेगा. वहीं, रात 10:00 बजे के बाद सुबह 6:00 तक लाउडस्पीकर का प्रयोग भी नहीं किया जा सकेगा.