गगन बावा, गुरदासपुर:
पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य लाल हुसैन को गुर्जर भाईचारे के लोगों ने निजी तौर पर मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। याकूब मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शफी, काला, इजराइल आदि ने आयोग को अपील करते हुए बताया कि वे धारीवाल के रहने वाले हैं। उनके गुर्जर भाईचारे के 13 परिवारों के 70 लोग यहां 40 साल से रह रहे हैं। अब कुछ शरारती लोग उन्हें यहां से हटाना चाहते हैं। उन्होंने आयोग से इंसाफ दिलाने की अपील की। पत्रकारों के साथ बातचीत करते आयोग के सदस्य लाल हुसैन ने बताया कि आयोग के पास पहुंचे अल्पसंख्यकों को इंसाफ दिलाने के लिए कमीशन वचनबद्ध है। आयोग धारीवाल का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया जाएगा‌। इस मौके पर पीए विरसा सिंह हंस, मंगा सिंह माहला, पीआरओ ज्योति सिंह और सलाहकार अवतार सिंह मौजूद थे।