Faridabad News: पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने की बातचीत

0
7
पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने की बातचीत
Faridabad News: पीड़ित महिला पुलिसकर्मियों से आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने की बातचीत

आईपीएस अफसर पर यौन शोषण के आरोप का मामला
Faridabad News(आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा में एक आईपीएस अफसर पर महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण मामले में महिला आयोग ने भी अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पहले महिला आयोग ने मामले की जांच कर रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी और आरोपों से घिरे एसपी से पूछताछ कर चुकी है। महिला आयोग की चेयरपर्सपन रेणु भाटिया ने वीडियो कॉल के जरिये एसपी से बात की थी। इसके बाद रेणु भाटिया ने उन महिला पुलिसकर्मियों से आमने-सामने बात करने की बात कही थी जो इस मामले में कुछ कहना चाहती थीं। वहीं आज फरीदाबाद स्थित महिला आयोग के कार्यालय में पीड़ित 6 महिला पुलिसकर्मी पहुंची।

यह महिला पुलिस कर्मी जींद में ही तैनात है। यहीं पर आरोपों से घिरे एसपी भी तैनात थे। इससे पहले चेयरपर्सन रेणु भाटिया आरोपी आईपीएस अधिकारी, महिला एसएचओ और डीएसपी के ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं, और तीनों का ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं गत दिवस चरखी दादरी पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ी कई जानकारियां मिली हैं। उन साक्ष्यों की जांच करवाई जाएगी। महिला पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बुलाया गया है। जांच होने के बाद ही कुछ क्लियर कहा जा सकेगा।

मामले की जांच के लिए सरकार ने गठित की एसआईटी

वहीं इस मामले में सरकार ने एक्शन लेते हुए एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में 3 नवंबर को एसआईटी बनाई थी। अगले दिन 4 अक्टूबर को एडीजीपी उस जिले में पहुंची, जहां आरोपी आईपीएम अफसर तैनात था। उनके साथ एसपी आस्था मोदी भी थीं। पुलिस लाइन में उन्होंने 30 महिला पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। बयान दर्ज करने के बाद ममता सिंह ने कुछ नहीं कहा। उनका कहना था कि अभी जांच शुरू हुई है, इसलिए कुछ बताया नहीं जा सकता। कमेटी की जांच डीजीपी को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर: अनिल विज