कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपए हुई कम, घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर

0
434
Commercial LPG Cylinder Price

आज समाज डिजिटल, Commercial LPG Cylinder Price : आज महीने की पहली तारीख को राहत भरी खबर आई है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 91.50 रुपये कम हो गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये होगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिलेंडर की दरों में कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर यूजर्स के लिए ही है। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं।

पिछले महीने बढ़े थे दाम

बता दें कि पिछले महीने पहले 1 मार्च को केंद्र ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी तो वही इससे 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपए का इजाफा किया गया था। इसके बाद दिल्ली में ये 2119.50 रुपए पर पहुंच गया था। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इससे इसकी कीमत दिल्ली में 1103 रुपए हो गई।

जून 2020 से नहीं आ रही सब्सिडी 

जून, 2020 से LPG सिलेंडर पर ज्यादातर लोगों को सब्सिडी नहीं मिल रही है। अब केवल उज्जवला योजना के तहत जिन्हें सिलेंडर दिए गए हैं, उन्हें 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। इसके लिए सरकार करीब 6,100 करोड़ रुपए खर्च करती है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1103 रुपए का हो गया है।

यह भी जानना जरूरी है कि आज 1 अप्रैल को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। करीब नौ महीनों से दाम स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए, जबकि डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें : जियो ने लॉन्च किया फाइबर बैकअप प्‍लान, 198 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा, जानिए विस्तार से

ये भी पढ़ें : iQOO ला रहा बाजार में Snapdragon 695 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ये भी पढ़ें : OPPO A1x स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशंस

ये भी पढ़ें : Vivo X Fold 2 में मिलेंगी ये ढेर सारी खूबियां, अनॅबॉक्सिंग का वीडियाे आया सामने

Connect With Us: Twitter Facebook