Commerce Minister Piyush Goyal will visit China next month: वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अगले माह चीन की यात्रा करेंगे

0
240

बीजिंग। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अगले महीने की शुरुआत में बीजिंग की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के आठवें दौर की मंत्री-स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान गोयल के दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते व्यापार घाटे की समस्या के समाधान पर अपने चीनी समकक्ष से चर्चा की संभावना है। उद्योग एवं रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालने वाले गोयल दो-तीन अगस्त को बीजिंग की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वह चीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय मंत्री होंगे। भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोयल आरसीईपी की अंतर-सत्रीय मंत्री-स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। द्विपक्षीय व्यापार से जुड़े मुद्दे एवं आरसीईपी वार्ता के संदर्भ में उनकी यात्रा को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी अगले महीने बीजिंग की यात्रा पर आने की संभावना है। गोयल की यह यात्रा चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस साल बाद में होने वाली भारत की यात्रा से पहले हो रही है। इस साल के आखिर में शी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर बातचीत होनी है। इससे पहले दोनों नेता चीन के वुहान में मिले थे।