Commander of ‘Islamic Jihad’ killed in Gaza: गाजा में मारा गया ‘इस्लामिक जिहाद’ का कमांडर

0
267

गाजा सिटी।  इज़राइल के सुरक्षा बलों ने मंगलवार (12 नवंबर) को ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह के एक कमांडर को मार गिराया। इस हमले के बाद गाजा पट्टी से जवाबी हमले हुए जिसके कारण इज़राइल के प्रमुख इलाके बंद करने पड़े और क्षेत्र में तनाव बढ़ गया। इज़राइल डिफेंस फोर्सेज और इज़राइल की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने संयुक्त वक्तव्य में घोषणा की कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से मंजूर किए गए एक अभियान के तहत तड़के साढ़े चार बजे निशाना बनाकर किए गए हमले में बहा अबु अल अता (42) को मार गिराया गया। सेना और शिन बेत ने कहा, ”हाल के महीनों में इज़राइल में हुए कई हमलों, रॉकेट से किए गए हमलों के पीछे अता ही था। वह कई और हमलों की योजना बना रहा था।”