Aaj Samaj (आज समाज), Commandant Bhim Singh Meena, करनाल,29 सितम्बर, इशिका ठाकुर
राकेश कुमार कमांडेंट के निर्देशन में व भीम सिंह मीणा सहा कमाण्डेन्ट के नेतृत्व में 194 रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी 26 सितंबर से करनाल में परिचित अभ्यास रही है। इसी कर्म में 29 सितंबर को चौथे दिन टुकड़ी ने मधुबन थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार और थाना प्रभारी घरौंदा निरिक्षक नसीब सिंह से भेंट की एवं उनके क्षेत्राधिकार के गांवों की पूर्व की घटनाओं या संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
गांव गुढ़ा स्थित इंडियन ऑयल रिफायनरी का भी विजिट किया तथा गाँवों में फ्लेग मार्च के द्वारा ग्रामीणों को शांति व सदभाव का संदेश भी दिया। इसके साथ ही टूकड़ी ने थानाक्षेत्रों के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ भेट कर इलाके के बारे में विस्तार से चर्चा की व शांति व्यवस्था बनाये रखने में उनके योगदान की सराहना की।
सहा.कमाण्डेन्ट भीम सिंह मीणा ने बताया की अभ्यास का उदेश्य क्षेत्र के बारे में अच्छी तरह से परिचित होना, नागरिक एवं प्रशासन से अच्छा तालमेल बनाना और आमजन में विश्वास बनाए रखते हुए क्षेत्र की संपूर्ण जानकरी प्राप्त करना है ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात होना पड़े तो जल्दी से जल्दी तैनात होकर स्थिति को नियंत्रित कर सके तथा सार्वजनिक सम्पति और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।
इस परिचित अभ्यास के दौरान सहायक कमाण्डेंट भीम सिंह मीणा,निरीक्षक परजा राम, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक महिपाल, मधुबन थाना प्रभारी विनोद कुमार, घरौंदा थाना प्रभारी नसीब सिंह और बी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस के जवानों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े : State Congress President Udaybhan: मस्तराम मस्ती में, आग लगे बस्ती में : उदयभान
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान
Connect With Us: Twitter Facebook