आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने फारूकी को शो करने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। मुनव्वर फारूकी का शो 28 अगस्त को निर्धारित था।
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो राजधानी के सिविक सेंटर स्थित केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में 28 अगस्त को रात 9.30 बजे से होना था। लेकिन, दिल्ली पुलिस ने जिला पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इसे इजाजत देने से इनकार कर दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त लाइसेंसिंग ओपी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है।
कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि फारूकी अपने कॉमेडी शो में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं। ऐसे में उनके यहां आने से माहौल खराब हो सकता है। साथ ही सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को मध्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर कमला मार्केट थाने में शिकायत भी दी थी।
ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल
ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग
ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव