Tamil Comedian Mayilsamy: तमिल कॉमेडियन मायिलसामी का निधन

0
520
Comedian Mayilsamy
Tamil Comedian Mayilsamy: तमिल कॉमेडियन मायिलसामी का निधन

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Comedian Mayilsamy): साउथ सिनेमा उद्योग से आज दुखद सामने आई है। मशहूर तमिल कॉमेडियन मायिलसामी का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे। हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। टॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और नेता नंदामुरी तारक रत्न के निधन के तुरंत बाद मायिलसामी का दुनिया को अलविदा कह जाना साउथ सिनेमा उद्योग के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है।

घर में अचानक खराब हुई तबियत

जानकारी के मुताबिक एक्टर चेन्नई के विरुगमपक्कम में अपने घर में ही थे। इसी बीच अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी। हालत बिगड़ता देख परिवार वाले जब उन्हें पोरूर रामचंद्र अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

सोशल मीडिया पर दुख जता रहे फैंस

सोशल मीडिया पर यूजर्स मायिलसामी के निधन पर दुख जता रहे हैं। ट्विटर पर कॉमेडियन मायिलसामी के फैंस #Mayilsamy कर एक्टर की तस्वीर शेयर कर शोक जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh News: कूनो नेशनल पार्क पहुंचे नामीबिया के 12 चीते, अब संख्या 20

Connect With Us: Twitter Facebook