आंखें दान करने के लिए आगे आएं : स्वास्थ्य मंत्री

0
476

36वें नेत्रदान पखवाड़े का किया शुभारंभ
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
लोगों को आंखें दान करने की महत्ता संबंधी जागरूक करने और मौत के बाद अपनी आंखें दान करने के लिए वचन करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक 36वां नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। प्रेस बयान के द्वारा जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि अंधापन हमारे देश में गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मोतिया और गलूकोमा के बाद कॉर्निया संबंधी बीमारियां आंखों के नुकसान और अंधेपन का मुख्य कारण हैं। कॉर्निया की बीमारी से होने वाला अंधापन पुतली बदलने के आॅपरेशन (जिसको कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन या केराटोपलास्टी भी कहा जाता है) से दूर किया जा सकता है। जहां धुंधले कॉर्निया की जगह पर दानी आंख से एक सेहतमंद कॉर्निया मरीज की आंख में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। इस समय पंजाब में कुल 31 रजिस्टर्ड आई बैंक और कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन सेंटर हैं।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने पंजाब के लोगों से अपील की कि वह आगे आएं और मौत के बाद आंखें दान करने की शपथ उठाएं और जरुरतमंदों को दृष्टि का तोहफा देने जैसे नेक काम में हिस्सा डालें। उन्होंने आईईसी (सूचना शिक्षा और संचार) को मजबूत करने की तत्काल जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि मास मीडिया और डिजिटल मीडिया का प्रयोग करते हुए हम अधिक से अधिक लोगों को आंखें दान करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे।