चाचा के साथ आधार कार्ड ठीक कराने घरौंडा गया था युवक
Karnal Accident News (आज समाज) करनाल: करनाल के घरौंडा के डिंगर माजरा रोड पर एक कंबाइन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बाइक पर युवक के पीछे बैठा उसका चाचा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बल्हेड़ा का रहने वाला आरिफ जोकि सिलाई मशीन का काम भी करता है अपने भतीजे सोयल उर्फ हुसैन के साथ सोमवार शाम को बाइक पर सवार होकर घरौंडा से गांव लौट रहे थे। डींगर माजरा से कुछ किलोमीटर पहले एक सरकारी वेयरहाउस के पास सामने से आ रही कंबाइन ने उनकी बाइ को सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह तो सड़क किनारे गिर गया। लेकिन उसके भतीजे पर कंबाइन का टायर चढ़ गया। जिसकारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ को देख आरोपी कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि डिंगर माजरा रोड पर कंबाइन की टक्कर से एक युवक सोयल की मौत हो गई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोयल के पिता की भी हो चुकी मौत
सोयल बरसत गांव के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। सोमवार की शाम को वह अपने चाचा आरिफ के साथ अपना आधार का ठीक करवाने के लिए घरौंडा आया था। यहां पर आधार कार्ड ठीक करवाने के बाद अपने घर वापिस लौट रहा था और रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कोसर अली ने बताया कि सोयल की मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। एक साल पहले सोयल के पिता की भी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Bomb Threats To Flights: एयर इंडिया व इंडिगो सहित तीस फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी