- 47.22 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति और बजट स्वीकृति का पत्र पहुंचा पानीपत नगर निगम के पास
- कॉलोनियों में सभी गलियां की जायेंगी पक्की
- सीवरेज के बचे हुए काम को जल्द किया जाएगा पूरा
Aaj Samaj (आज समाज),Colonies Will Be rejuvenated In Panipat: Dhanda,पानीपत: पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने कहा है कि पानीपत की कॉलोनियों का जल्द ही कायाकल्प होगा। इसके लिए 47.22 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का पत्र नगर निगम आयुक्त के पास पहुंच चुका है। विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि कॉलोनियों में गलियों का जल्द निर्माण कराया जायेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके लिए 47.22 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस राशि से कॉलोनियों में गलियों के निर्माण के अलावा, सड़कों को मरम्मत, सीवरेज के बचे हुए काम को भी जल्द पूरा कराया जायेगा। इसके अलावा जहां आवश्यकता है, वहां नई पेयजल पाइप लाइन भी डाली जाएगी।
हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी
विधायक महिपाल ढांडा ने बताया कि वे स्वयं इस संबंध में गत दिनों ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले थे और मुख्यमंत्री ने इस बात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पानीपत की यह मांग पूरी की तथा बजट और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। सभी कार्यों के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जायेगा। कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास कार्यों के प्रति बेहद संजीदा हैं। उन्होंने हमारी मांग को बिना विलंब के मंजूरी प्रदान की। यह राशि आने से पानीपत नगर निगम क्षेत्र की कॉलोनियों में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही लोगों में भ्रम फैलाने वालों के मुंह भी बंद होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस संबंध में नगर निगम आयुक्त से बात हो गई है। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात जल्द ही कामों के लिए टेंडर लगाकार काम शुरू कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि हलके में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।