Haryana News: हरियाणा के गांवों में भी शहरों की तर्ज पर काटी जाएगी कॉलोनियां

0
176
Haryana News: हरियाणा के गांवों में भी शहरों की तर्ज पर काटी जाएगी कॉलोनियां
Haryana News: हरियाणा के गांवों में भी शहरों की तर्ज पर काटी जाएगी कॉलोनियां

सरकार ने पानीपत के इसराना से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की शुरुआत
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: अब हरियाणा के गांवों में भी शहरों की तर्ज पर कॉलोनियां काटी जाएगी। हरियाणा सरकार ने इसके लिए एक योजना तैयार की है। सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना की शुरुआत पानीपत के इसराना से शुरू कर दी है। इसराना में लगभग 56 एकड़ पंचायती जमीन पर कॉलोनियां काटी जानी है। कॉलोनी मूलभूत सुविधा से लैस होगी। इस कॉलोनी में प्लॉट हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तर्ज पर बेचे जाएंगे। हालांकि अभी फाइनल योजना नहीं बनी है, लेकिन जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इसकी पुष्टि खुद पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की है।

गांवों में शहरी सुविधाओं वाले प्लाट काटकर बेचने की योजना

कैबिनेट मंत्री पंवार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की वजह बताते हुए कहा, इससे पहले हाउसिंग बोर्ड के जरिए ये प्रयोग किया जा चुका है। बोर्ड में बतौर चेयरमैन के कार्यकाल के दौरान इसराना विधानसभा क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से मकान बनवाए थे। तब वह योजना सफल रही थी अब गांवों में जहां जमीन उपलब्ध होगी, वहां पर शहरी सुविधाओं वाले प्लाट काटकर बेचने की योजना है।

ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद