College Wushu Competition गौड़ कॉलेज ने अन्तर महाविद्यालय वुशू प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

संजीव कौशिक , रोहतक :

College Wushu Competition : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज रोहतक की टीम ने महर्षि दयानन्द विश्वविधालय में 24 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित अन्तर महाविधालय वुशू प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। टीम में कॉलेज विधार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत रूप से एक स्वर्ण,दो कांस्य व आठ रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम रौशन किया। (College Wushu Competition) कॉलेज विद्यार्थियों में बीए प्रथम वर्ष से अमित कुमार ने स्वर्ण,बीए प्रथम वर्ष से सुमित व ऋतिक ने कांस्य, बीए प्रथम वर्ष से मोनू,अर्जुन,रवि,राहुल,सुधीर,साहिल,अमित,विकास ने रजत पदक जीते।

ये रहे मौजूद

आज कॉलेज प्रांगण में सभी विधार्थियों का प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (College Wushu Competition) प्राचार्य ने कहा खेल हमे लीडरशिप की भावना लेकर आता है। (College Wushu Competition) खेल से हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है इसके साथ ही हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ अंजू शर्मा, डॉ सुखदेव,तरुण वत्स, डॉ सुरेंद्र शर्मा, डॉ कपिल कौशिक, संजीव नांदल आदि मौजूद रहे।

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज

Connect With Us : Twitter Facebook