College Teachers Association of SD PG College Panipat इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने प्रमोद विज विधायक शहरी पानीपत को सौंपा टेकओवर बारे ज्ञापन

0
263
College Teachers Association of SD PG College Panipat
College Teachers Association of SD PG College Panipat
  • प्राध्यापकों और गैर-शिक्षक वर्ग की टेकओवर की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष जरूर रखूंगा : विधायक प्रमोद विज
Aaj Samaj (आज समाज),College Teachers Association of SD PG College Panipat, पानीपत: एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज यूनिट के प्रधान डॉ एसके वर्मा, गैर-शिक्षक वर्ग के जिला प्रधान शशि मोहन गुप्ता और आईबी कॉलेज के दल की अगुवाई में हरियाणा सरकार द्वारा सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को टेकओवर करने बारे एक ज्ञापन प्रमोद विज विधायक (शहरी) पानीपत को सौंपा और उनसे टेकओवर के मुद्दे पर चर्चा की. उनके साथ सीटीए के संरक्षक डॉ मुकेश पुनिया, उप-प्रधान प्रो प्रवीण कुमारी, जनरल सेक्रेटरी राहुल जैन, कोषाध्यक्ष प्रो संजय चोपड़ा, प्रो मयंक अरोड़ा, प्रो सविता सिम्हर, डॉ बलजिंदर सिंह, डॉ प्रियंका चांदना, डॉ सुशीला बेनीवाल, डॉ रेखा गांधी, डॉ रवि रघुवंशी, डॉ दीपा वर्मा, डॉ दीपिका अरोड़ा मदान, डॉ पवन कुमार, डॉ मोनिका खुराना, प्रो वीरेंद्र गिल, दीपक मित्तल, विकास, चिराग सिंगला, वंदना गुप्ता, नवीन कुमार, अंकुश, शिवम और आईबी स्नातकोत्तर कॉलेज से प्रो पवन कुमार, डॉ जोगेश, प्रो राजेश, डॉ विक्रम कुमार, प्रो अजय पाल, डॉ गुरनाम सिंह एवं डॉ प्रवीन कौशिक भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रमोद विज विधायक (शहरी) पानीपत को सारी स्थिति से अवगत कराया। प्रमोद विज विधायक (शहरी) पानीपत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन हुए सभी उचित मांगों को सरकार तथामुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।