रोहतक : सीट वृद्धि के लिए कॉलेज पर जड़ा ताला – मोहित साहू रानीला

0
517

संजीव कुमार, रोहतक :

आज पण्डित नेकीराम कॉलेज के मुख्य गेट पर इनसो कार्यकतार्ओं ने छात्र नेता मोहित साहू रानीला के नेतृत्य में ताला जड़ दिया। मोहित साहू रानीला ने बताया कि हजारों विद्यार्थी दाखिले के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। योग्य विद्यार्थी जिन्हें प्रथम श्रेणी से 10$2 कक्षा पास करी है। उनको भी दाखिला नहीं मिल रहा है। इनसो संगठन विद्यार्थियों के साथ खड़ा है। जब तक सीटें नहीं बढ़ जाती जब तक इनसो विद्यार्थियों का हर तरीके से सहयोग करेगा। मोहित साहू ने बताया कि कोरोना काल में परीक्षाओं की व्यवसथा सुनियोजित तरीके से आयोजित नहीं हो पाई जिससे दाखिला सूची अनुमान से ज्यादा अंकों पर चली गई। 90 प्रतिशत से ऊपर वाले बच्चो ंका भी मैरिट में नाम नहीं आया। इनसो ने मांग की है कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाकर दाखिला सुनिश्चित लगभग 3 घंटे बाद उच्च अधिकारियों के आश्वासन के बाद ताला खोला गया। इस अवसर पर छात्र नेता सोनू कानड़ा, प्रधान कृष्ण पुनिया, छात्र नेता उमेश मलिक, साहिल, योगेश, अंकित, अभिषेक, हर्ष कौशिक, हिंमाशु लाकड़ा, अरमान राठी, अजय , दीपांशु, कपिल, शुभम आदि उपस्थित रहे।