पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परीक्षाओं की समस्या को लेकर एसडीएम वीरेंद्र ढूल के माध्यम से केयूके वाईस चांसलर और शिक्षामंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तरफ से पानीपत के सभी ऐडिड और राजकीय कॉलेजों में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें अगले महीने 16 जून से फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी और 11 जुलाई से दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है, लेकिन अभी तक छात्रों का किसी भी कॉलेज में किसी भी कोर्स का पाठयक्रम पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण छात्र डरे हुए है कि वो कॉलेज परीक्षाएं कैसे दे पाएंगे।
छात्र कॉलेज प्रबंधको से संतुष्ट नहीं
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत के किसी भी कॉलेज में छात्र कॉलेज प्रबंधको से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि अभी तक पाठयक्रम अधूरा है। वो कॉलेज स्टाफ से पेपरों को लेक़र बातचीत करते है तो वो छात्रों को इसको लेकर कुछ भी नहीं बता पा रहे है, जोकि गलत है। कॉलेज प्रबंधकों की जिम्मेदारी बनती है वो इस समस्या को समझते और देखते हुए तुरंत यूनिवर्सिटी में बात कर समाधान करवाएं।
कोरोना के कारण कक्षाएं लेट हुई शुरू
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि कोरोना काल के चलते परीक्षांए भी लगातार 2 साल से आनॅलाईन चल रही है, कॉलेज बंद थे तो कक्षाएं आनॅलाईन लगी तो परीक्षाएं भी आनॅलाईन हुई तो अब कोरोना के बाद 15 अप्रैल से कॉलेज में परीक्षाएं शुरु हुई है, जिसको अभी 1 महीना 10 दिन ही हुए है तो वो कैसे तैयारी कर पाते, लेकिन अभी अगले महीने 16 जून से परीक्षांए होगी तो वो कैसे परीक्षा देंगे जब क्लास ही नहीं लगी।