आज समाज डिजिटल, तोशाम:
वन विभाग की ओर से जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में किया। इसका शुभारंभ तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ महाविद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण किया।

पर्यावरण संरक्षण में सभी का सहयोग जरूरी

वन मंडल अधिकारी दिलीप सिंह के साथ तोशाम से वन राजिक अधिकारी जयपाल सिंह, सिवानी से गुरुप्रकाश, लोहारू से कैलाश व भिवानी से ओमप्रकाश ने सभी अधिकारीगण का स्वागत किया। एसडीएम ने 73वें वन महोत्सव पर बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण में सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने लोगों को पर्यावरण के प्रति आगाह करते हुए कहा कि अगर वे अभी नहीं संभले और पौधरोपण की तरफ ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में मानव जाति को घातक परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। विश्व प्रकृति दिवस का जिक्र करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रकृति संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं, तभी मानव समाज की सुरक्षा संभव है। अभी जो स्थिति है ऐसे हालात में प्रकृति संरक्षण पर अहम चिंतन करना होगा।

प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत

उन्होंने कहा कि यदि प्रकृति संरक्षण की दिशा में आगे नहीं बढ़ते हैं तो मानव समाज का अस्तित्व मिटने में समय नहीं लगेगा। अब समय आ गया है कि लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए आगे आना होगा तभी वर्तमान के साथ भविष्य की रक्षा कर पाएंगे। एसडीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर भी अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लाटिक का प्रयोग न करें और इस पहल के साथ प्रकृति का संरक्षण करें। इसके अतिरिक्त पौधगिरी स्कीम के तहत 80 हजार पौधे स्कूली बच्चों को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। जल शक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायतों को 1 लाख 52 हजार पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा 1 लाख पौधे आम जनता व संस्थाओं को वितरित किए जा रहे हैं। वन मंडल अधिकारी ने कहा कि विभागीय पौधारोपण में 1 लाख 44 हजार के करीब पौधे रोपित किए जा चुके हैं तथा पौधगिरी, जल शक्ति अभियान व फ्री सप्लाई के तहत 1 लाख 62 हजार के करीब पौधे सप्लाई किए जा चुके हैं।

पंचायतों को दिए जाएंगे 2 लाख पौधे

उन्होंने कहा कि वन विभाग भिवानी की ओर से सभी गांवों के हर घर में एक फलदार पौधा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों को लगभग 2 लाख फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। भिवानी जिले में यह योजना पहली बार लागू की गई है। उन्होंने बताया कि गत 19 जुलाई को 73 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के उपलक्ष पर सौ जोहड़ों पर 10-10 पौधे लगाकर 1 हजार पौधे बड़, पीपल, पीलखन आदि के लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 75 वर्ष से अधिक आयु के वृक्षों के लिए एक प्राण वायु देवता स्कीम लागू की जा रही है जिसके अंतर्गत वृक्ष के मालिक को ढाई हजार रुपये वार्षिक पेंशन देने का प्रावधान राज्य सरकार व विभाग द्वारा किया जाएगा। वन मंडल अधिकारी दलीप सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मानसून के सीजन में पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने की अपील की।

इन लोगों को किया गया सम्मानित

महिला और बाल विकास विभाग की जिला अधिकारी दर्शना मालवाल, खंड शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दलीप सिंह, सीडीपीओ विभूति, वन विभाग के उप-अधीक्षक धर्मपाल, राजेन्द्र जैन तोशामिया, निवर्तमान सरपंच देवराज गोयल, वन विभाग से प्रदीप कुमार, अनिल कुमार व सुमित कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप पायल, हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चरखी दादरी से जिला समन्यवक बबीता श्योराण, भिवानी जिला के समन्वयक सुरेश कुमार, सतीश शर्मा, अध्यापक राजेन्द्र सिंह, बंसीलाल व अजय कुमार, बजीना स्कूल से छात्र कपिल, अंकित, दुल्हेड़ी स्कूल से छात्र दीपक, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी से पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे क्रमश: छात्रा गीतिका, खुशबू, शिखा, इको क्विज प्रतियोगिता में इसी स्कूल से क्रमश: दीक्षा, शोभा, खुशबू व चंचल के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जिसने पेड़ों के संरक्षण को लेकर नाटक मंचन किया व स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाली डीपीएस स्कूल देवराला की छात्राओं को सम्मानित किया गया।