Aaj Samaj (आज समाज), Cold Weather Update, नई दिल्ली: उत्तर भारत में कोहरा और कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, अंबाला, चंडीगढ़ व पंजाब सहित अधिकतर राज्यों में आज सुबह से घना कोहरा छाया है, जिसके कारण सड़क, रेल व हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट से लगभग 134 उड़ानों के आने या उड़ान भरने में देरी हुई है। वहीं रेलवे विभाग के अनुसार दिल्ली आने व जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
- दिल्ली से 134 उड़ानों का संचालन प्रभावित
- बुधवार को कम से कम 11 लोगों की मौत
कोहरे का अब तक का सबसे खराब दौर : विशेषज्ञ
विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में कोहरे का यह अब तक का सबसे खराब दौर दर्ज किया गया है। मंगलवार रात से दृश्यता कम होनी शुरू हुई थी और पालम वेधशाला में बीते कल सुबह 8 से 10 बजे के बीच विजिबिलिटी शून्य हो गई थी। दिल्ली में कल सारा दिन कोहरा पूरी तरह नहीं हटा। इस दौरान हाई विजिबिलिटी 800 मीटर दर्ज की गई। साफ दिन पर यह आमतौर पर विजिबिलिटी 4,000 मीटर के आसपास होती है। बुधवार रात 10 बजे तक घना कोहरा छाने से दृश्यता फिर से घटकर 50 मीटर रह गई।
दिल्ली-एनसीआर में 4 दिन कोहरे का अलर्ट, पंजाब में 33 ट्रेनें लेट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर चार दिन का अलर्ट जारी किया है। दो दिन आरेंज और दो दिन येलो अलर्ट जारी है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली आ रही चार फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा है। वहीं 100 से ज्यादा फ्लाइट देरी से दिल्ली पहुंचीं। 25 ट्रेनें भी देर से पहुंचीं। पंजाब में 33 ट्रेनें देर से थीं। तरनतारन जिले में 20 लोग हादसे में घायल हो गए। इसके अलावा हरियाणा में 7 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
आज रात व कल सुबह इन जगह घने से घने कोहरे का अलर्ट
एक बुलेटिन के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली के कई हिस्सों में आज रात और कल सुबह के समय व कुछ जगहों पर अगले 3 दिन तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई एक एडवाइजरी के अनुसार उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लोगों को गाड़ी चलाते समय या किसी भी प्रकार का सड़क परिवहन करते समय सावधान रहने, यात्रा कार्यक्रम में बदलाव के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन अधिकारियों के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।
गंगा के मैदानी इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य
उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे के साथ-साथ कई जगह सड़क दुर्घटनाएं होने की सूचना है। घने कोहरे के कारण गंगा के मैदानी इलाकों के शहर, कस्बे व गांवों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिससे राजमार्गों पर वाहनों की कतारें लग गर्इं। ट्रेनें रुक गईं और फ्लाइटों को भी रिशेड्यूल करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:
- Madhya Pradesh में बस व डंपर के बीच टक्कर, बस में आग से 13 लोग जिंदा जले
- Delhi Blast Update: सीसीटीवी फुटेज मेें देखी गई 2 लोगों की संदिग्ध गतिविधियां
- Bharat Brand Bharat Rice: आटा-दाल के बाद केंद्र सरकार 25 रुपए किलो बेचेगी चावल
Connect With Us: Twitter Facebook