Aaj Samaj (आज समाज), Cold Weather, नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों में ताजा बर्फबारी के कारण मैदानों तक ठंड बढ़ गई है। वहीं खराब मौसम के कारण दिल्ली व हरियाणा-पंजाब और आसपास के राज्यों में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर कल शाम को खराब मौसम के चलते कम से कम 16 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। कम दृश्यता की वजह से शाम छह बजे से आठ बजे के बीच 10 उड़ानों को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।
बद्रीनाथ धाम में ताजा हिमपात, कई जगह बारिश का अनुमान
उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम में आज सुबह ताजा हिमपात हुआ। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है। राज्य के निचले इलाकों में आज बादल छाए हैं। कुछ इलाकों में हल्के कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे ठंड बढ़ी है। मैदानी क्षेत्रों, खासकर हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में मध्यम कोहरा छा सकता है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर कल रात हल्का हिमपात दर्ज किया गया। इससे पहाड़ों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई।
वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में हर घर में रोगी
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण बीमारी का बढ़ना भी लगातार जारी है। खराश, खांसी और नाक बहने जैसी समस्याएं आमतौर पर सभी को हुई हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में किए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग हर घर का कोई न कोई सदस्य वायु प्रदूषण जनित रोग से पीड़ित है।
9000 से अधिक लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
खराश, खांसी और नाक बहने जैसी समस्याओं वाले रोगियों की संख्या तीन सप्ताह में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी गई है। लोकल सर्किल के आॅनलाइन सर्वेक्षण में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रहने वाले 9000 से अधिक लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। सर्वे में शामिल 67 प्रतिशत उत्तर देने वाले पुरुष थे, जबकि 33 प्रतिशत महिलाएं थीं। सर्वे में शामिल एनसीआर के 9740 परिवारों में से 100 प्रतिशत ने संकेत दिया कि पिछले 30 दिनों में उनके परिवार का एक या अधिक सदस्य बीमार हुए हैं।
वायु गुणवत्ता में सुधार की थी उम्मीद
दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद थी, लेकिन एनसीआर के कई हिस्सों में अभी भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300-600 के स्तर पर है, जिसमें कई पाश इलाके भी शामिल हैं, जहां वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: