Cold Weather: पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी का अनुमान

0
383
Cold Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी का अनुमान
Cold Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी का अनुमान
  • उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में बारिश की संभावना
  • तमिलनाडु और लक्षद्वीप में 5-6 जनवरी को हल्की बारिश

Today Weather Updates, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर भारत के पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार ठंड आफत बढ़ा रही है और फिलहाल ऐसे मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय (Soma Sen Roy) के अनुसार जम्मू और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव है, जिसके प्रभाव से मुख्य रूप से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश या भारी बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में गरज के साथ बारिश की गतिविधि भी हो सकती है।

पूर्वी लहर भी आ रही साथ

सोमा सेन रॉय ने यह भी बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक पूर्वी लहर भी आ रही है, जो अगले 4-5 दिन में मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि की वजह बन सकती है। 4 और 5 जनवरी को मुख्य रूप से उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में अलग-अलग जगह बारिश की गतिविधि की संभावना है। आईएमडी वैज्ञानिक ने कहा कि ईरान और पड़ोसी क्षेत्रों पर एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है जिस पर हम नजर रख रहे हैं।

दिन में कोहरा व ठंड जारी रहने का अनुमान

सोमा सेन रॉय ने बताया कि देश के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों व पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दिन के समय कोहरे और ठंड जारी रहने का अनुमान है। इससे साफ है कि दिन के तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में मौसम में कोई ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। तमिलनाडु और लक्षद्वीप में केवल 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली वासियों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 3-4 दिन से लगातार ठंड जारी है और फिलहाल राजधानीवासियों को इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमा सेन रॉय के मुताबिकदिल्ली में शीतलहर की संभावना कम है क्योंकि पूर्वी दिशा से नमी आने के कारण तापमान में वृद्धि के आसार हैं।

ये भी पढ़ें : Bangladesh News: हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को राहत नहीं, जमानत याचिका खारिज