पहाड़ों में पड़ी बर्फ से गिरा प्रदेश का तापमान
Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : शनिवार मध्य रात्रि से लेकर सोमवार तक पहाड़ों में हुई बर्फबारी और मैदानों में हुई हल्की बारिश से पंजाब में तापमान में कमी आई है। सोमवार को दिनभर ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन का अहसास हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में यह ठंड का आगाज है और आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि होगी। अगले चार से पांच दिन में इसी तरह से शीत लहर चलेगी और उसके बाद पाला पड़ने और कोहरा छाने का आगाज होगा।
पंजाब में सोमवार को दिन का पारा गिर कर सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। विभाग ने मंगलवार से पंजाब में कुछ जगहों पर चार दिन शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम शुष्क ही बना रहेगा। विभाग के मुताबिक शीतलहर के चलने से अगले तीन दिनों के दौरान रात का पारा 2 से 3 डिग्री गिरेगा। पंजाब के अधिकतम तापमान में सोमवार को 1.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे गिर गया। सबसे अधिक 22.3 डिग्री का तापमान बठिंडा का दर्ज किया गया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बढ़ती हुई सर्दी के प्रभाव से बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान रखने की हितायत दी है। चिकित्सकों का मानना है कि अभी सुबह और शाम को ज्यादा ठंड पड़ रही है। दिन के समय धूप खिलने से सर्दी का प्रकोप कम रहता है। इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को सुबह और शाम के समय शरीर को पूरी तरह से ढककर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए। दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करते हुए इसे 24 से 31 दिसंबर तक करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब के युवाओं पर कनाडा में हमले
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा
(Samsung Galaxy S24 Ultra) साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट…
(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय शहीद महावीर किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का…
(OnePlus 13) अगर आप OnePlus यूजर हैं और नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह…
साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार (Bhiwani News) भिवानी। जिला भिवानी की…
नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में सहायक संस्कृति व परंपरा का ज्ञान : आरएसएस प्रदीप…
(Yamunanagar News) साढौरा। मोहल्ला रामदासिया के रहने वाले दो स्कूली छात्र चार दिन से लापता…