कोहरे और स्मॉग के असर से नहीं खिली धूप, दिन में भी छूटी कंपकंपी
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सर्दी अपना असर दिखा रही है। एक तरफ जहां लोग सर्दी से बेहाल हैं वहीं प्रदूषण भी परेशानी का सबब बन रहा है। गुरुवार को पूरा दिन धूप पूरी तरह से तेज नहीं हो सकी। हालांकि आसमान में बादल नहीं थे लेकिन कोहरे और स्मॉग की मोटी परत ने धूप की गर्माहट को राजधानी के लोगों तक नहीं पहुंचने दिया। जिसके चलते दिनभर लोग सर्दी महसूस करते दिखाई दिए।
मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने से घना कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहाड़ों से आने वाली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है। सुबह-शाम के साथ दोपहर में भी ठंड़ी हवाएं कंपकपी बढ़ा रही हैं। गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है। जबकि सबसे ठंडा इलाका नरेला रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, सुबह साढ़े सात बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 250 मीटर दर्ज की गई। जबकि पालम में 600 मीटर दृश्यता रही। सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला। इससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई।
मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग और घने से घना कोहरा रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। गुरुवार को नरेला में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पूसा में 5.1, आया नगर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके चलते लोगों को प्रदूषण से और सूखी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ नवंबर की तरह दिसंबर भी बिना बारिश के ही गुजरने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी दस्तावेजों पर भेजते थे विदेश, एजेंट काबू
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा
Desi Bhabhi Haryanvi Dance Video : सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी का डांस वीडियो…
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…