पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते आने वाले दिनों में मौसम रहेगा परिवर्तनशील

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में आजकल लोग कंपकंपाती ठंड का सामना कर रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान काफी कम दर्ज किया जा रहा है। इनमें पठानकोट, फरीदकोट, फिरोजपुर आदि ऐसे जिले हैं जहां पर तापमान 3 डिग्री से नीचे बना हुआ है। दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि प्रदेश में रातें जहां बहुत ज्यादा ठंडी हैं वहीं दिन में लोगों को धूप खिलने के चलते ठंड से राहत मिल रही है।

पश्चिम विक्षोभ जल्द होगा सक्रिय

मौसम विभाग चंडीगढ़ ने यह संभावना जताई है कि जल्द ही प्रदेश में मौसम में बदलाव दिखेगा। एक तरफ जहां बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का चक्रवात बन रहा है वहीं पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है। इसी के चलते पंजाब सहित उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 28-29 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात समेत उत्तर भारत में वर्षा की स्थितियां बन रही हैं।

फसलों के लिए जरूरी है बारिश

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि फसलों की बेहतर सेहत और अच्छे उत्पादन के लिए बारिश का होना बहुत जरूरी है। बारिश से जहां फसलों का विकास अच्छा होता है वहीं यह फसलों को कई मौसमीय बीमारियों से भी बचाती है। इसीलिए यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो इससे गेहूं, सरसों, जो इत्यादि फसलों को बहुत ज्यादा लाभ होगा।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे डल्लेवाल

ये भी पढ़ें : Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ में व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को चाकू से गोदा