Punjab Weather Update: पंजाब के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

0
134
Punjab Weather Update: पंजाब के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
Punjab Weather Update: पंजाब के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट
Punjab Weather Update (आज समाज) चंडीगढ़: भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने पजांब के 6 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है उनमें जालंधर, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर और फाजिल्का शामिल है। शीतलहर चलने के कारण अनुमान है कि अगले 72 घंटों तक पंजाब के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आएगी।

लेकिन उसके बाद मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। वहीं, पंजाब में फिलहाल कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। यह अलर्ट रविवार को भी जारी रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

29 जनवरी को होगा मौसम में परिवर्तन

पंजाब में 29 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा। पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं बर्फबारी के भी आसार हैं। पहाड़ों में ठंड बढ़ेगी तो वहां से मैदानी इलाकों की ओर आने वाली हवाओं के कारण इसका असर पंजाब में भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में पंचायतों की काम करने की पावर बढ़ी