Punjab Weather News : पंजाब में जानलेवा हुई सर्दी, जगरांव में व्यक्ति की मौत

0
87
Punjab Weather News : पंजाब में जानलेवा हुई सर्दी, जगरांव में व्यक्ति की मौत
Punjab Weather News : पंजाब में जानलेवा हुई सर्दी, जगरांव में व्यक्ति की मौत

मोगा रहा सबसे ठंडा, 3.8 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान

Punjab Weather News (आज समाज), चंडीगढ़: समस्त उत्तर भारत कोहरे और शीत लहर की चपेट में है। हालांकि पिछले दो दिन से धूप अच्छी निकल रही है और दिन में सर्दी से राहत मिल रही है लेकिन रातें अभी भी ठंडी है और तापमान काफी कम रह रहा है। इसी के चलते रात का तापमान चार डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से चार दिन घनी धुंध पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे कम 3.8 डिग्री का न्यूनतम पारा मोगा का दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश पड़ने की संभावना है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है।

दुकान के सामने मिला शव

जगरांव शहर में कड़ाके की ठंड ने एक व्यक्ति की मौत हो गई। लाजपत राय रोड स्थित पोस्ट आॅफिस के पास व्यक्ति का शव मिला। थाना सिटी के एएसआई बलविंदर सिंह के अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। मृतक के पैरों में चप्पल तक नहीं थी और वह सिर्फ पैंट पहने हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सरकारी अस्पताल में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि इस दौरान मृतक की पहचान हो जाती है तो पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस तरह रहा तापमान

मंगलवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री, लुधियाना का 20.6 डिग्री, पटियाला का 21.2 डिग्री, बठिंडा का 18.0 डिग्री, बरनाला का 19.4 डिग्री, गुरदासपुर का 17.5 डिग्री, 23.1 डिग्री का सबसे अधिक तापमान फरीदकोट का और जालंधर का 19.1 डिग्री दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री, लुधियाना का 7.9 डिग्री, पटियाला का 5.8 डिग्री (सामान्य से 0.8 डिग्री नीचे), पठानकोट का 4.6 डिग्री, बठिंडा का 5.5 डिग्री, जालंधर का 6.7 डिग्री दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : डॉ. पातर ने हर पंजाबी के मन पर छाप छोड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : दुर्घटना का शिकार होने से बची शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस