सोमवार को कुछ जगह हुई हल्की बारिश, तापमान में आई गिरावट
Delhi Weather Today (आज समाज), नई दिल्ली: ठंड से जूझ रहे दिल्ली के लोगों की सोमवार को मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई जब सुबह के समय आसमान में बादल छा गए और फिर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया इस दौरान ठंडी तेज हवाएं भी चलीं जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोग ठिठुरने को मजबूर हो गए। मौसम विभाग का अनुमान है कि कल यानी बुधवार से दिल्ली में घना कोहरा छाएगा और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्ञात रहे शनिवार व रविवार को धूप खिलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी जोकि सोमवार को फिर से नहीं मिल सकी।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी
बारिश होने से दिल्ली का तामपान कम हो गया। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों की बात करें तो अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 1.7 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिसके चलते अधिक ठिठुरन महसूस हुई। न्यूनतम तापमान भी 0.2 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिल्ली में फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है। दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद में एक्यूआई 257, नोएडा में 236 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 194 दर्ज किया गया। कोहरे के चलते पालम व सफदरजंग में दृश्यता 300 मीटर रही, जिससे विमानों के संचालन पर असर पड़ा। 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। वहीं, कोलकाता में दृश्यता 50 मीटर तक घटने से 60 उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के कारण मंगलवार को भी उड़ानें प्रभावित होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में गैंगवार, युवक की गर्दन में मारी गोली
ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला