Cold Blooded People: ठिठुरन से लोग हल्कान

0
475
Cold Blooded People

सुरेन्द्र दुआ, नूंह:

Cold Blooded People: जिला में रविवार को ठण्ड के चलते सूर्य नारायण के दर्शन तक नहीं हो सके ,पूरे दिन बादल छाये रहे और लोग अलाव के सामने तापते दिखाई दिये। ठण्ड बढते ही जिला का वायु प्रदुषण भी बढ गया हैं तथा प्रदुषण की चादर छाई हुई थी।

Read Also : Our Culture Is Of Love and Cooperation: हमारी संस्कृति प्रेम और सहयोग की : नीरज शर्मा

गुरुग्राम का एक्यूआई 375 Cold Blooded People

जिला का वायु सूचकांक 233, समीपवर्ती गुरूग्राम का 375 व भिवाडी (राज.) का 364 एक्यूआई देखने को मिला। जबकि तापमान करीब 15 डिग्री सैल्सियस होने से यहां जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। वहीं, शीतलहर व पड़ रहे पाले से जिला में सर्वाधिक बिजाई की जा रही सरसो की फसल पर भी इसका असर पड़ सकता है।\

Read Also 3 Vehicles Collided on NH 9 Due to Fog: एनएच-9 पर कोहरे के कारण टकराए 3 वाहन

हांलाकि, अभी तक इसका कहीं कुप्रभाव देखने को नहीं मिला हैं। लेकिन यदि शीत लहर व पाला बदस्तूर जारी रहा तो ओसतन उपज में गिरावट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

सुखीराम, राजकुमार, आनंदप्रकाश, दलीप सिंह, मनोज, सुरजीत, किफायत,करतार, होशियार, हुकम सिंह व संजय आदि ने कहा कि जिला में शीत लहर और ठिठुरन का अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। दिसंबर माह के अंतिम दिनों में जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। जिला के मौसम विभाग की माने तो जिलावासियों को अभी भी शीत लहर व ठिठुरन की मार झेलनी पड़ सकती है। जबकि सूर्यनारायण भी दर्शन नहीं दे सके।\

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

शीत लहर व पाला का प्रकोप जारी : खण्ड कृषि अधिकारी Cold Blooded People

इस बारे में खण्ड कृषि अधिकारी भगवान दास गौतम ने माना कि जिला में शीत लहर व पाला का प्रकोप जारी है। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक रबी की फसलों को किसी भी तरह की कोई क्षति होने की बात सामने नहीं आई है और साथ ही कहा कि किसानों को बचाव के लिए सिंचाई अवश्य करनी चाहिए।

Read Also : Christmas Celebrated in Indus Public School: इंडस पब्लिक स्कूल में मना क्रिसमस

Read Also: Distribute sweaters to Needy Children गांव गढ़ी बोहर में जरूरतमंद बच्चों को बांटे स्वेटर

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook