Delhi Weather Report : ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

0
105
Delhi Weather Report : ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित
Delhi Weather Report : ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

सड़क, रेल यातायात प्रभावित, उड़ानें हो रहीं प्रभावित

Delhi Weather Report (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का कहर जारी है। एक तरफ जहां लोगों को ठंडी हवाएं ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे के चलते धूप भी ठीक से नहीं निकल पा रही। इसी के चलते तापमान में लगातार कमी रिकॉर्ड की जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर भारी हिमपात और मैदानी राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

मंगलवार को पूरा दिन छाया रहा कोहरा

मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत अधिकतर क्षेत्रों में आसमानमें बादल छाए रहे। इससे धूप नहीं निकल सकी और ठंड में इजाफा हो गया। जिससे अधिक ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर येलो और आॅरेंज अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर आॅरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल में पाला को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है।

300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से 300 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई और उत्तर रेलवे की 25 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में पाला भी पड़ सकता है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

ये भी पढ़ें : Pakistan News : पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला

ये भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Update : दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान, आठ को मतगणना