Cold and Flu Treatment: सर्दी और जुकाम से बचाए कपालभाति की चार क्रियाएं: एकता डांग

0
909
Cold and Flu Treatment

आज समाज डिजिटल, एकता डांग:

Cold and Flu Treatment: बढ़ती सर्दी, ठंडी हवाएं ही केवल सर्दी जुकाम होने का कारण नहीं है अपितु प्रदूषण धुआं, धूल मिट्टी से एलर्जी,स्थान बदलना व जरा सा मौसम मे बदलाव भी नजला जुकाम का कारण हो सकता है।(Cold and Flu Treatment) लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए बजाय कि हम डॉक्टर की ओर रुख करें हमें जड़ से इस खांसी ,जुकाम ,नजला से छुटकारा पाने के लिए अपनी इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करना होगा। जिसके लिए यहाँ आपको योग जगत की जानेमानी योगिक क्रिया कपालभाति के चार विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराया जा रहा है|

Read Also: Keeping the dead body jammed on the National Highway: पेगां महंत की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव को रख नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

आइए बढ़ते हैं इस क्रिया की विधि के प्रथम चरण की ओर Cold and Flu Treatment

(1) आंखें बंद कर कमर व गर्दन को सीधा रख ज्ञान मुद्रा में बैठकर सांसों को निरंतर छोड़ते जाइए । शुरुआत में आप लगातार सौ बार करे (प्रश्वास)। बाद में धीरे-धीरे इसकी समय अवधि 300 बार तक कर दे।

Read Also: Cold Wave in 2021: 21 साल बाद टूटा ठंड का रिकॉर्ड, माइनस 2 डिग्री पर जमी बर्फ

(2) दूसरे चरण में राइट( दांय) हाथ के अगूंठे से राइट नॉस्ट्रिल (स्वर)को बंद कर के लेफ्ट (बाय)नॉस्ट्रिल से लगातार सांसों को बाहर निकालते जाएं। समय अवधि 50 बार। तीसरे चरण में अपने राइट (दाएं) हाथ की तीसरी उंगली से बांय स्वर (लेफ्ट नॉस्ट्रिल) बंद कर दे और राइट से सांसों को बाहर करते जाए। समय अवधि 50 बार।
अब चौथे चरण में हमारे दोनों नॉस्ट्रिलस को राइट हैंड का अंगूठा और तीसरी उंगली हैंडल करेंगे।

Read More : Cold Wave in 2021: 2 दिनों से पड़ रहा पाला, चल रही है शीतलहर

अब आप कभी लेफ्ट तो कभी राइट नासिका बंद करके एक बार राइट साइड से और एक बार लेफ्ट साइड से सांसों को निरंतर छोड़ते जाएंगे। शुरुआत में 50 बार करें लेकिन इन चारों क्रियाओं का अच्छा अभ्यास होने के बाद गति और समय को बढ़ाते जाए। कपालभाती एक यौगिक क्रिया है, प्राणायाम नहीं। इसे नित्य प्रति करने से सर्दी के बचाव के साथ-साथ एक ओर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दूसरी ओर पेट से संबंधित सभी रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन घरेलू नुस्खों पर भी

Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

(1)अगर आपका राइट नॉस्ट्रिल ब्लॉक्ड है तो लेफ्ट करवट लेकर लेटे, अगर लेफ्ट ब्लॉकड है तो राइट साइड लेटे। जल्द ब्लॉकेज खुलने में राहत मिलेगी
(2) दिन की शुरुआत गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर पीने से करें।
(3) रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन उबालकर खौलते हुए पानी से सिर – मुंह को तौलिए से ढक कर स्टीम ले।
(3)सुबह तवे पर तीन लौंग गर्म करके उसको सूंघना अर्थात भाप ले

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

दिन में एक बार अदरक और तुलसी को उबाल पानी अवश्य पीएं इसमें चाहे तो स्वाद के लिए गुड़ के रंग की शक्कर का प्रयोग करें लेकिन चीनी का नहीं ।

Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us:-  Twitter Facebook