Coffee Powder Face Pack For Glowing Skin: नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, अब घर पर ही बनाएं फेशियल पैक सिर्फ 2 स्टेप वाला चेहरा होगा एकदम साफ

0
653
Coffee Powder Face Pack for Glowing Skin
Coffee Powder Face Pack for Glowing Skin

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Coffee Powder Face Pack for Glowing Skin: अगर आप पिंपल्स , दाग-धब्बा और झुर्रियों से परेशान है। तो चिंता होने की जरूरत नहीं है।अब चेहरे से जुड़ी हर समस्या का समाधान कॉफी करेगा। कॉफी के फेस पैक से चेहरे पर चमक भी आता है। इसे पीने से नींद ही नहीं बल्कि पिंपल्स भी दूर भागते है। कॉफी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को जवां और कोमल बनाए रखने में मदद करती हैं। तो आज हम आपको कॉफी फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे।

Read Also :Thick And Soft Hairs Tips : घने और मुलायम बालों के लिए अपनाएं केवल 3 जरूरी चीजें , इनसे बाल रहेंगे स्वस्थ और मजबूत

इसके लिए आपको चाहिए (Coffee Powder Face Pack In Hindi)

कॉफी पाउडर – 1 चम्मच, नारियल तेल – 1 चम्मच, हल्दी – चुटकीभर, दही, शहद, दूध आदि।
स्क्रब बनाने के लिए

1. कॉफी स्क्रब बनान के लिए (Beauty Tips)

कॉफी स्क्रब बनान के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1
चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर बनाए हुए स्क्रब से
चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। कम से कम 5-10 मिनट स्क्रब करने के बाद
गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

2. कॉफी फेस पैक बनाने के लिए (Skin Care Tips)

कॉफी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप कॉफी, शहद, दूध और हल्दी पाउडर मिला दें। इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ।इसके बाद हल्के हाथों या ब्रश से इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से चेहरे को धो दें। यदि आप चाहे तो स्क्रब के बाद बिना चेहरा धोएं भी पैक लगा सकते हैं। फैस पैक को कम से कम 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर ताजे पानी से धो लें।

Coffee Powder Face Pack for Glowing Skin इससे आप हफ्ते में कम से कम 1-2 बार यह 2 स्टेप वाला फेशियल जरूर करें। इससे आप की त्वचा के काले, दाग-धब्बों से छुटकारा पाने में यह फेशियल बहुत मददगार साबित हो सकता है। कॉफी पाउडर स्किन को टाइट बनाने में मदद करता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां-झाइयों की समस्या नहीं होती।

Read Also : स्कूल संचालकों की एएसपी ने ली बैठक ASP Gave Instructions To The School Operators To Be Aware

Read Also : हकेवि में स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ Beginning of three day workshop Structural Engineering Software in HKEVI

Connect With Us : TwitterFacebook