Code of Conduct in force from today in Delhi, voting in Delhi on February 8, results announced on 11: दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू, 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान, 11 को नतीजो का एलान

0
257

नई दिल्ली। आज चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया। चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी 70 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का प्रयोग होगा। चुनावों की तारीख का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा जबकि 11 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी। बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा।
दिल्ली चुनाव आयोग ने आज शाम में राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी से लागू होगा। दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते राज्य में आज से आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि मीडिया मॉनिटरिंग टीमें का गठन किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दिल्ली में एक चरण में ही चुनाव संपन्न होंगे। सभी सत्तर सीटों पर मतदान होगा।नामिनेशन दाखिल करने का अंतिम दिन 21 जनवरी को रखा गया जबकि 24 जनवरी को नाम वापस लिया जा सकेगा। सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लग गर्इं हैं।