Aaj Samaj (आज समाज), Coconut MSP, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पेराई वाले नारियल व गोला गरी नारियल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में क्रमश: 375 रुपए प्रति क्विन्टल और 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
2014 की तुलना में एमएसपी दोगुना: अनुराग ठाकुर
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक में वर्ष 2024-25 सत्र के लिए पेराई वाले नारियल गरी का एमएसपी 11,160 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं नारियल गोला का एमएसपी को साल 2024-25 के लिए 12,000 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। यह साल 2014 की तुलना में यह दोगुना हो गया है। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया गया है।
2014 में 5,250 और 5500 रुपए था न्यूनतम समर्थन मूल्य
अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2014-15 में पेराई वाले नारियल का एमएसपी 5,250 रुपए प्रति क्विंटल था। 11,160 रुपए होने से इसमें 113 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह नारियल गोला का एमएसपी साल 2014-15 में 5,500 रुपए प्रति क्विंटल था। साल 2024-25 के लिए इसके 12,000 रुपए प्रति क्विंटल होने से इसमें 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अनुराग ठाकुर ने कहा, 2024 के लिए एमएसपी (कोपरा के लिए) तय कर दिया गया है और मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वर्ष 2024 के लिए मिलिंग कोपरा (नारियल) के लिए एमएसपी 2023 से अधिक होगा।
बिहार में सोनपुर गंगा नदी पर बनेगा 6 लेन ब्रिज
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने भी दो निर्णय लिए हैं। इसमें एक त्रिपुरा में खोवेई से हिरना तक के सड़क की मंजूरी है। इससे असम और त्रिपुरा के बीच आवागमन आसान होगा। नॉर्थ और साउथ त्रिपुरा के बीच भी दूरी कम होगी। इसका निर्माण ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की तरह काम किया जा रहा है। दूसरा निर्णय बिहार में दीघा से सोनपुर गंगा नदी पर 6 लेन ब्रिज बनाने कहा है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा और इसे बनाने में 3,064 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बड़ी बात ये है कि इस पुल के नीचे से बड़े पानी के जहाज भी आसानी से आ जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें:
- Cold Weather Update: कोहरे के आगोश में फिर दिल्ली से पंजाब-हरियाणा सहित समूचा उत्तर भारत
- Madhya Pradesh में बस व डंपर के बीच टक्कर, बस में आग से 13 लोग जिंदा जले
- Delhi Blast Update: सीसीटीवी फुटेज मेें देखी गई 2 लोगों की संदिग्ध गतिविधियां
Connect With Us: Twitter Facebook