नई दिल्ली। नक्सलियोंकी चंगुल में फंसे सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट के कमांडर राकेश्वर सिंह को आखिरकार नक्सलियों ने रिहा कर दिया । वह रिहाई के बाद सीआरपीएफ कैंप में वापस आ गए। बता दें कि पिछलेशनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हमले के बाद उन्हेंअगवा कर लिया। माओवादियों ने बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलें में हमला किया था जिसमें 23 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 31 घायल थे। राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगुवा कर लिया था। बाद में कोबरा कमांडर को किडनैप करने की बात कबूली और उनकी तस्वीर भी जारी की। राकेश्वर सिंह के रिहाई के लिए राज्य सरकार द्वारा दो प्रमुख लोगों को नक्सलियों से बातचीत के लिए नामित किया गया था। जिसके बाद कोबरा कमांडर की रिहाई हुई। राज्य सरकार द्वारा नामित दो सदस्यीय दल में एक सदस्य जनजातीय समुदाय से थे। बीजापुर के एसपी ने कहा है कि राकेश्वर सिंह सुरक्षित हैंऔर उनकी मेडिकल जांच भी कराईजाएगी।