Coal scam: Former minister of Vajpayee government Dilip Ray convicted, hearing on sentence on October 14: कोयला घोटाला : वाजपेयी सरकार के पूर्व मंत्री दिलीप रे दोषी करार, 14 अक्टूबर को सजा पर सुनवाई

0
292

नई दिल्ली । कोयला घोटाले मेंमंगलवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत नेभाजपा सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप रे दोषी ठहराया है। वाजपेयी सरकाार मेंमंत्री रहे दिलीप रे को को वर्ष 1999 में झारखंड में एक कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाले मामले मेंआपराधिक साजिश और अन्य अपराधों को लेकर दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश भारत पारसकर ने मंत्री को दोषी ठहराते हुए कहा कि स जा पर सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी। इस मामले में अदालत ने कोयला मंत्रालय के तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल), इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड (सीएमएल) को भी दोषी ठहराया है। बता दें कि यह मामला 1999 का है जब केंद्र में वाजपेयी सरकार थी और अब इस मामले में सजा के संबंध में सुनावाई 14 अक्टूबर को की जाएगी।